कोडरमा। जिला मुख्यालय से सटे फुलवरिया और डुमरियाटांड़ से स्कूल के लिए जा रहे बच्चों से भरे वाहन को वन्य प्राणी आश्रयणी के रेंजर रामबाबू ने बुधवार की सुबह रोक दिया। बच्चों वैन से उतारकर वैन को सीज कर लिया गया।

ग्रामीणों ने बताया कि रेंजर का कहना था कि बिना मेरे परमिशन के इस रास्ते से बच्चे नहीं ढोये जाएंगे। जब गांव में ग्रामीणों को मामले की जानकारी हुई तो बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने रेंजर कार्यालय का घेराव कर दिया। इस दौरान वहां तोड़फोड़ भी की गई। वैन से उतारे गए सभी बच्चे बालाजी पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं।

फुलवारी और डुमरियाटांड़ कोडरमा नगर पंचायत का हिस्सा है जहां से जाने के लिए कोडरमा वन्य प्राणी आश्रयणी होकर रास्ता है। वन विभाग की एनओसी नहीं मिलने के कारण अबतक इस गांव में ना तो बिजली पहुंची है और ना ही अच्छा रास्ता बन पाया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version