चंडीगढ़। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत से वॉट्सऐप के जरिए 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है। खुद को लारेंस बिश्नोई का गुर्गा बताने वाले आरोपित प्रदीप को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार करके दो दिन की रिमांड पर लिया है।

एएसपी दीप्ति गर्ग ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत से पांच अप्रैल को व्हाट्सएप के माध्यम से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी। एएसपी ने बताया कि हनीप्रीत ने थाने में आकर शिकायत दी थी। हनीप्रीत ने बताया कि 5 अप्रैल को व्हाट्सएप के माध्यम से मेरे मोबाइल नंबर पर मैसेज आया कि वह लॉरेंस बिशनोई ग्रुप ने चार लोगों को टारगेट किया है, जिसमें आपका भी नाम है। आप मुझे 50 लाख रुपये दे दो, न देने की सूरत में जान से मारने की धमकी दी गई थी।

उन्होंने बताया कि जब यह मामला एसपी उदय सिंह मीणा के संज्ञान में आया, तो उन्होंने थाना सदर सिरसा में केस दर्ज कर सीआईए सिरसा व सदर सिरसा की पुलिस टीमों का गठन करके जांच के आदेश दिए। संयुक्त पुलिस टीमों ने फिरौती मांगने वाले प्रदीप को मंडी डबवाली से गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया प्रदीप कुमार जिला सिरसा के बराड़ो वाली गली वार्ड नंबर 21 मंडी डबवाली का निवासी है। उन्होंने बताया कि प्रदीप को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version