झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन समेत अन्य छात्र संगठनों ने 1932 खतियान आधारित स्थानीय और नियोजन नीति की मांग को लेकर 19 अप्रैल को झारखंड बंद बुलाया है. झारखंड आंदोलनकारी सह मूलवासी सदान मोर्चा ने झारखंड बंद का समर्थन देने का ऐलान किया है. केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने कोर कमेटी सदस्यों से विचार-विमर्श करने के बाद छात्र संगठनों का समर्थन देने की घोषणा की है
60 : 40 के नाम पर नियोजन नीति को ना उलझाये सरकार- राजेंद्र प्रसाद
राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि सरकार 60 : 40 के नाम पर नियोजन नीति को ना उलझाये. खतियान आधारित नियोजन नीति व स्थानीय नीति को लेकर मूलवासी सदान मोर्चा लंबे समय से आंदोलन करते रहा है. उन्होंने सरकार से मांग की कि जब तक झारखंड सरकार अपनी स्थानीय और नियोजन नीति नहीं बना लेती है, तब तक झारखंड में होने वाली नियुक्ति का आधार संयुक्त बिहार में बने नियोजन नीति 3 मार्च 1982 हो, जो खतियान आधारित है कहा कि संयुक्त बिहार में बने नियम-कानून से झारखंड में बहुत सारे काम हो रहे हैं. लेकिन दुर्भाग्य से नियोजन नीति के मामले में ऐसा नहीं हुआ