सोनीपत। सांसद रमेश कौशिक ने नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को सोनीपत ठहराव के बाद गुरुवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का सोनीपत में ठहराव की मांग को पूरा किया गया है। इसके लिए उन्होंने रेल मंत्री का धन्यवाद किया।
सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि सोनीपत के रेलवे स्टेशन को अच्छी रेल सुविधाएं प्रदान करना उनका लक्ष्य है। सोनीपत से जींद रेल लाइन दी गई। सोनीपत रेलवे स्टेशन को बेहतर सुविधाएं देने के लिए 25 करोड़ रुपये की लागत से इसे अत्याधुनिक बना कर कायाकल्प किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस 12011, सोनीपत स्टेशन पर सुबह 08.20 बजे पर पहुंचेगी। वापसी के दौरान कालका-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस 12012, रात 08.52 बजे सोनीपत स्टेशन पर रुकेगी। दोनों दिशाओं में स्टेशन पर गाड़ी का ठहराव दो-दो मिनट के लिए होगा।
उन्होंने कहा कि सोनीपत में रेल कोच फैक्ट्री हमने शुरू करवाई है। रेल कोच फैक्ट्री में अब वंदे भारत के कोच भी तैयार किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि औद्योगिक के क्षेत्र में विकास करना है तो रेल का जाल बिछाना बेहद जरूरी है। गांव नाहरी के रोड का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और सोनीपत से दिल्ली एयरपोर्ट की दूरी को अब केवल 35 मिनट पूरा करेंगे।
गन्नौर विधायक निर्मल चौधरी ने कहा कि सुपरफास्ट ट्रेन नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस के सोनीपत ठहराव के लिए किए गए सांसद रमेश कौशिक के अथक प्रयास रंग लाये हैं और सोनीपत के रेलयात्रियों को शताब्दी का तोहफा दिया है।