चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने सोमवार को एक अहम फैसला लेते हुए पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिद्धू की सुरक्षा में कटौती कर दी है। सिद्धू को अब वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी।
दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू को जेल जाने से पहले जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई थी। पंजाब सरकार पिछले समय के दौरान प्रदेश के सभी नेताओं की सुरक्षा का रिव्यू कर चुकी है। सिद्धू के जेल में होने के कारण उनकी सुरक्षा का रिव्यू नहीं किया गया था। अब सिद्धू 1 अप्रैल को जेल से बाहर आ चुके हैं।
सोमवार को पंजाब के गृह सचिव ने एक आदेश जारी करके नवजोत सिंह सिद्धू को दी गई जेड प्लस सुरक्षा को वापस ले लिया है। अब उन्हें अब वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी। सिद्धू के साथ पहले 25 सुरक्षा कर्मियों का दल चलता था अब वाई प्सल के तहत सिद्धू के साथ 12 सुरक्षाकर्मी रहेंगे। इसके अलावा वह जहां जाएंगे, वहां उन्हें लोकल पुलिस की पायलट गाड़ी भी मिलेगी। पंजाब सरकार ने नवजोत सिद्धू की सुरक्षा कम करने का फैसला ऐसे समय में लिया, जब वह सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता से मुलाकात करने के लिए उनके गांव जा रहे हैं। पंजाब में सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद भी विपक्ष ने कम की गई सुरक्षा को जिम्मेदार ठहराया था।