घटना के बाद गांव में पसरा मातम सरकारी सहायता लेकर पहुंचे अधिकारी
पीड़ित परिवारों का रो-रो कर है बुरा हाल, सरकार से विशेष मदद की है आस
मुज़फ़्फ़रपुर। जिले के कांटी थाना क्षेत्र के साइन पंचायत के साइन पट्टी बंगरा दयाल गाँव में उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया। जब अचानक आग का रौद्र रूप वाला तांडव शुरू हो गया और देखते ही देखते करीब 50 घरों से आग की लपटे उठने लगे जब तक स्थानीय लोग खुद को संभालते तब तक आग ने अपना रौद्र रूप दिखा चुका था। पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया हालांकि सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया तब तक बहुत देर हो चुकी थी इस घटना में लाखों रुपए की क्षति के साथ-साथ दर्दनाक घटना भी हो गई जब उक्त गांव के ही शंकर पासवान की 05 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी की जलकर मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है।
कहा जा सकता है कि इस घटना के बाद उक्त गांव में दूर दूर तक सिर्फ और सिर्फ आग का ही रौद्र रूप समाप्ति के बाद दिख रहा है चारों तरफ सन्नाटा है अधिकारी पदाधिकारियों का आना-जाना शुरू हो गया है किसी तरह अग्नि पीड़ितों को तत्काल जीवन यापन करने की जद्दोजहद में लगे हैं।
पूछे जाने पर एसडीओ पश्चिमी बृजेश कुमार ने कहा कि तत्काल अग्नि पीड़ितों को रहने के लिए पन्नी और 9800 रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है, आज छोरा और गोर खाने को दिया जा रहा है कल से खाना बनाकर भी उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही साथ तो राशन का भी वितरण कल सुबह करा दिया जाएगा। इस घटना में एक बच्चे की झुलसने से मौत हो गई है। उसे पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है ।आपदा राहत के तहत सभी सुविधा पीड़ित परिवार को दिया जाएगा । घटनास्थल पर स्थानीय कांटी बीडियो, सीओ और प्रशासन की टीम कैंप कर रही है।