नवादा। नवादा जिले के मंडल कारा में सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों ने शनिवार को ताबड़तोड़ छापेमारी की लेकिन कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिले। अधिकारियों पुलिसकर्मियों को हाथ मलते जेल से वापस लौटना पड़ा । सदर एसडीओ, सदर डीएसपी व अन्य अधिकारियों द्वारा ताबड़तोड़ छापामारी की गई। तकरीबन दो घंंटे तक छापेमारी चलती रही। अधिकारियों ने जेल परिसर का कोना-कोना खंगाला। हालांकि कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
बताया जाता है कि अचानक अधिकारियों का काफिला मंडल कारा पहुंचा। एसडीओ, डीएसपी समेत अन्य अधिकारियों ने जेल में प्रवेश किया। इस दौरान वहां हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने पुरुष, महिला वार्ड, अस्पताल समेत पूरे जेल परिसर की तलाशी ली। चप्पे-चप्पे को खंगाला। इस क्रम में वरीय अधिकारियों ने बंंदियों से भी पूछताछ की।
जेल मैनुअल के अनुसार मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती, सदर एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजनी कुमार, अंचला अधिकारी समेत जिले के पुलिस बल शामिल थे। ताबड़तोड़ अभियान चलाया गया लेकिन कहीं भी किसी भी प्रकार का कोई भी आपत्तिजनक सामान की बराबरी नहीं किया गया है। जबकि सच्चाई है कि जेल से मोबाइल फोन से बराबर बाहर बात होती है लेकिन कैदी इतने सतर्क हैं कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की पहुंचे वहां तक नहीं हो सकी। कर अधीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि मेरे कार्यकाल में इतनी शक्ति बढ़ती जा रही है कि किसी प्रकार का आपत्तिजनक सामान जेल के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।