रांची। जिला ग्रामीण कांग्रेस कमिटी की नवगठित जिला पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी समिति की विस्तारित बैठक सह शपथ ग्रहण समारोह दो अप्रैल को पुरानी विधानसभा सभागार में होगी। इस दौरान नवनियुक्त पदाधिकारियों के बीच कार्य दायित्व का बंटवारा किया जाएगा। साथ ही कार्यक्रमों की रुपरेखा भी तय की जाएगी। इसमें झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ नेता, प्रदेश महासचिव , प्रदेश सचिव, प्रदेश डेलीगेट एवं प्रखण्ड अध्यक्ष सहित कांग्रेस कोटे के मंत्री मौजूद रहेंगे।
कांग्रेस पार्टी की केन्द्रीय एवं प्रदेश समिति द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार जिला कमिटी द्रारा किए जाने वाले कार्यक्रमों की घोषणा भी की जाएगी। कार्यक्रम में रांची जिला के सभी प्रखण्डों के पदाधिकारी और प्रमुख कार्यकर्ता भाग लेंगे।