जयपुर। राजधानी जयपुर में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर अहीर समाज की ओर से 16 अप्रैल यानी रविवार को जयपुर के वीटी ग्राउंड मानसरोवर में जन जागृति सम्मेलन किया जा रहा है इसमें मुख्य मांग अहीर रेजीमेंट बनाने को लेकर है। देशभर से अहीर समाज के लोग इस महासम्मेलन में भाग लेंगे। इसकी तैयारियां जोरों शोरों से विटी ग्राउंड में की जा रही हैं। अहीर समाज के प्रदेशों देशभर के नेता और प्रबुद्ध जन समाज को एक मंच पर लाकर विचार-विमर्श करेंगे एवं आगे की रणनीति तय करेंगे ।
इस सम्मेलन जुटे सांवल राम यादव ने बताया कि महासम्मेलन के जरिए वह राज्य सरकार और केंद्र सरकार से मांग करेंगे कि राष्ट्र रक्षा के बलिदान के लिए भारतीय सेना में अहीर रेजीमेंट का गठन सहित समाज के उचित प्रतिनिधित्व,मान सम्मान स्वाभिमान एवं समग्र विकास के लिए श्री कृष्ण बोर्ड (अहीर विकास बोर्ड) का गठन हो। 1857 की क्रांति के महानायक अमर शहीद राजा राव तुलाराम के शहीदी दिवस 23 सितंबर को राजस्थान सरकार द्वारा सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की जाए। राजस्थान की राजधानी जयपुर के मुख्य मार्ग न्यू सांगानेर रोड को रेजांगला का नामकरण एवं रेजांगला स्मारक का निर्माण किया जाए।