भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने एक दिवसीय प्रवास पर आज (शनिवार) भोपाल पहुंच गए है। सुबह करीब साढ़े नौ बजे भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से वे स्टेट हैंगर पहुंचे। स्टेट हैंगर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल मंगु भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनकी आत्मीय अगवानी की।
यहां से प्रधानमंत्री मोदी सेना के हेलीकाप्टर से लाल परेड ग्राउंड के लिए रवाना हुए। वहां वो कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में संयुक्त कमांडर कांफ्रेंस में हिस्सा लेंगे। इसके बाद दोपहर 3ः05 बजे तक बैठक लेंगे। दोपहर 3ः15 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से देश की 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर नई दिल्ली रवाना करेंगे। वो इस ट्रेन के संक्षिप्त सफर में स्कूली बच्चों से भी बात भी करेंगे।
————————————————–
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (शनिवार) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वो संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2023 में हिस्सा लेंगे। साथ ही मध्य प्रदेश को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री मोदी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और नई दिल्ली के बीच चलने वाली इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा है कि इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में हुई दुखद घटना में 36 श्रद्धालुओं के बाद प्रधानमंत्री के स्वागत में भोपाल में आयोजित होने वाले रोड शो, पुष्प वर्षा एवं स्वागत कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी प्रातः लगभग 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2023 में हिस्सा लेंगे। उसके बाद अपराह्न लगभग सवा तीन बजे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। उन्होंने बताया कि यह देश की 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस होगी।