मुरादाबाद (उप्र)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रेलवे के पब्लिक रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) की सेवाएं आज (शनिवार) रात पौने 12 बजे से साढ़े तीन घंटे तक अस्थाई रूप से स्थगित रहेंगी।यह जानकारी उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक (कोचिंग) सुधीर सिंह ने दी।
उन्होंने कहा कि यह सेवाएं तड़के सवा तीन बजे तक उपलब्ध नहीं रहेंगी। इन सेवाओं में आरक्षण, निरस्तीकरण, पूछताछ सेवा (139 तथा काउंटर सेवा), इंटरनेट बुकिंग तथा ईडीआर सेवाएं शामिल हैं। इस अवधि में रेलवे के इस सिस्टम को अपग्रेड किया जाएगा।
सनद रहे हर रेलवे स्टेशन पर पब्लिक रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) होता है। रेलवे स्टेशनों पर ऑफलाइन टिकटों की बुकिंग इसी के माध्यम से होती है। इसी के जरिए रेलवे की टिकट प्रणाली काम करती है। रेलवे का पूछताछ सिस्टम, रिजर्वेशन, कैंसिलेशन आदि इस सिस्टम पर होते हैं।