-मुफ्त में बिजली और अनाज मिलेगा, महिलाओं और ग्रेजुएट को हर महीने रुपये
आजाद सिपाही संवाददाता
कोलार। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा, तो लोगों से कई चुनावी वायदे भी किये। खास बात यह है कि ये वही कोलार है, जहां राहुल ने मोदी सरनेम को लेकर बयान दिया था, जिस वजह से उनकी सांसदी गयी।
जनता से किये चार वायदे:
राहुल गांधी ने कर्नाटक की जनता से चार वादे किये हैं। पहला, हर घर के परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जायेगी। दूसरा हर महीने हर महिला को 2000 रुपये दिये जायेंगे। तीसरा हर महीने हर परिवार को 10 किलो चावल मुफ्त दिया जायेगा। चौथा हर महीने दो साल के लिए कर्नाटक के हर ग्रेजुएट को 3000 रुपये और डिप्लोमा होल्डर को 1500 रुपये दिये जायेंगे।
सरकार और प्रधानमंत्री पर साधा निशाना:
राहुल ने अडाणी मसले को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी अगर आप हजारों करोड़ रुपये अडाणी को दे सकते हैं, तो हम गरीबों, महिलाओं, युवाओं को पैसा दे सकते हैं। आपने दिल भर के अडाणी की मदद की, हम दिल भर के कर्नाटक के लोगों की मदद करेंगे। कांग्रेस नेता ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा सरकार ने क्या काम किया? उन्होंने 40 फीसदी कमीशन खाया। यह मैं नहीं कह रहा, ठेकेदार संघ ने प्रधानमंत्री को खत लिख कर यह बात कही है। प्रधानमंत्री ने इस खत का जवाब नहीं दिया। खत का जवाब न देने का मतलब है कि प्रधानमंत्री ने यह बात मान ली है कि कर्नाटक में 40 फीसदी कमीशन लिया जाता है।
अडाणी को लेकर जम कर बरसे राहुल:
राहुल गांधी ने कहा कि मैंने संसद में पूछा कि अडाणी की शेल कंपनी में 20,000 करोड़ रुपये किसके हैं? उसके बाद भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि सरकार ने संसद नहीं चलने दी। आमतौर पर विपक्ष संसद को रोकती है, लेकिन पहली बार सरकार के मंत्रियों ने संसद को रोका। यह (भाजपा) सोचती है कि मुझे संसद से हटा कर, धमा कर, डरा देगी। मैं इनसे नहीं डरता। मैं फिर दोहराता हूं कि प्रधानमंत्री जी यह 20,000 करोड़ रुपये अडाणी की शेल कंपनी में किसके हैं? जब तक इसका जवाब नहीं मिलेगा, मैं तब तक नहीं रूकूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे अयोग्य घोषित कर दो, जेल में डाल दो, कुछ भी कर दो मुझे फर्क नहीं पड़ता।