रांची। डीजीपी अजय कुमार सिंह बुधवार को पांच जिलों के संगठित अपराध की समीक्षा करेंगे। इसके तहत जमशेदपुर, धनबाद, लातेहार, पलामू और रामगढ़ जिले के अलावा एंटी टेरेरिस्ट स्कवाॅयड के कार्यों की समीक्षा करते हुए कई आवश्यक दिशा- निर्देश देंगे।
डीजीपी सक्रिय संगठित आपराधिक गिरोहों पर नकेल कसने के लिए समीक्षा बैठक करेंगे। समीक्षा बैठक में सीआईडी डीजी सभी रेंज के डीआईजी और एटीएस एसपी और सभी जिले के एसएसपी, एसपी शामिल होंगे। डीजीपी ने जारी आदेश में कहा है कि बीते 17 मार्च को हुई बैठक में दिये गये दिशा निर्देश के अनुरूप अद्यतन अनुपालन प्रतिवेदन के साथ सभी पदाधिकारी समीक्षा बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे।