लातेहार। जिले के महुआडांड़ वन क्षेत्र के केवरकी गांव के निकट जंगल में रविवार को महुआ चुनने गए एक युवक पर जंगली भालू ने हमला कर घायल कर दिया है। को महुआडांड़ अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार केवरकी गांव निवासी संदीप टोप्पो कुछ अन्य ग्रामीणों के साथ रविवार को जंगल में महुआ चुनने गया था। इसी दौरान अचानक एक जंगली भालू ने उस पर हमला कर दिया। भालू के हमले से घबराए संदीप के शोर को सुनकर अन्य ग्रामीणों ने भी शोर मचाना आरंभ कर दिया। इस पर भालू जंगल की ओर भाग गया । भालू के हमले से संदीप के चेहरे पर और आंख में गंभीर चोट आई। ग्रामीणों ने उसे महुआडांड़ अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया।
घटना के बाद वन विभाग ने घायल संदीप के इलाज के लिए सरकारी प्रावधान के अनुरूप मुआवजा राशि प्रदान की और आश्वस्त किया कि घायल के इलाज के लिए हरसंभव मदद किया जाएगा।
Previous Articleचुनाव प्रचार के लिए चार दिन के लिए बेंगलुरु जाएंगे दीपक प्रकाश
Next Article बीएमएस 26 को राजभवन के समक्ष करेगी प्रदर्शन