कोलकाता। पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने सोमवार को एक बार फिर पश्चिम बंगाल में लगातार हो रही हिंसा को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा। भाजपा उपाध्यक्ष हावड़ा में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा और हुगली जिले के रिसड़ा में जारी हिंसा पर मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अभी पश्चिम बंगाल बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसा हो गया है। हिन्दुओं के घर से निकलने पर उन पर हमला किया जाता है। घोष ने कहा कि वर्तमान में सरकार राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति संभाल नहीं पा रही है। इसलिए वे दूसरों पर दोष मढ़ रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version