ऋषिकेश । उत्तराखंड के उच्च पर्वतीय क्षेत्र में हो रही ताजा बर्फबारी का असर चारधाम यात्रा पर पड़ना शुरू हो गया है। इस वजह से केदारनाथधाम जाने वाले श्रद्धालुओं का ऑफलाइन पंजीकरण रोक दिया है। गढ़वाल मंडल के अपर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्यूरियाल ने इसकी पुष्टि की है।

अपर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्यूरियाल ने कहा है कि केदारनाथधाम क्षेत्र में बर्फबारी होने से रास्ता बंद हो गया है। इसलिए यह फैसला किया गया। फिलहाल केदारनाथधाम के दर्शन के लिए आज (रविवार) ऋषिकेश और हरिद्वार में ऑफलाइन पंजीकरण नहीं होगा। दोनों कार्यालयों के प्रभारियों को इस संबंध में सूचना देकर आगाह कर दिया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version