रांची। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता बुधवार को उपवास करेंगे। प्रदेश कांग्रेस महासचिव सह प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निदेर्शानुसार 26 अप्रैल को बापू वाटिका, मोरहाबादी में प्रदेश स्तरीय जय भारत सत्याग्रह के तहत उपवास कार्यक्रम आयोजित की गयी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सभी जिला प्रभारी प्रदेश महासचिवों को यह निर्देश दिया कि अपने अपने प्रभार जिला के जिला अध्यक्षों से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक कांग्रेस कार्यकतार्ओं की भागीदारी सुनिश्चित करें। देश में बढ़ रही बेतहाशा महंगाई, बेरोजगारी, मोदी अडानी के गठजोड़ द्वारा जनता और राष्ट्रीय संपत्ति की लूट के खिलाफ कांग्रेस पूरे देश भर में चरणबद्ध आंदोलन चला रही है, इसके तहत पूर्व में सभी जिला मुख्यालय में जय भारत सत्याग्रह, प्रखंड एवं पंचायतों में नुक्कड़ सभा आयोजित कर मोदी सरकार के अलोकतांत्रिक चरित्र का विरोध किया जा रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version