रांची। बीआईटी मेसरा ओपी क्षेत्र के चुट्टू रिंग रोड स्थित वेल्डिंग गैराज में शनिवार को वेल्डिंग के दौरान गैराज में टैंकर फटने से संजू कुमार मल्लिक की मौत हो गयी है। जबकि घटना में मोइनुद्दीन और माणिक गंभीर रूप से गायल हो गये हैं। दोनों घायलों का इलाज रिंग रोड स्थित निजी नर्सिंग होम (सोना हॉस्पिटल )में चल रहा है।