रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार 4 अप्रैल को सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक होनी है। इस बैठक में सड़क दुर्घटना रोकने और लोगों को जागरूक करने पर चर्चा होगी। बैठक में विशेष तौर पर गोल्डन आॅवर पर रणनीति तय की जायेगी। चूंकि दुर्घटना के बाद का पहला घंटा नाजुक होता है।
इस बैठक से पहले परिवहन विभाग के अधिकारियों ने एक पत्र जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि पिछली राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक 18 फरवरी 2021 को हुई थी। इस पत्र में कहा गया है कि सड़क सुरक्षा से संबंधित अन्य बैठकों में लिये गये निर्णय को लागू करने की अनुमति दी जाये।