देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के पास पर्यटकों की स्विफ्ट डिजायर कार (यूपी-14 सी A 3336) के सड़क से 200 मीटर नीचे खाई में गिर जाने से तीन लोगों की मौके पर जान चली गई। एक पर्यटक घायल हो गया। यह हादसा देहरादून जिले के थाना कालसी अंतर्गत सहिया की तरफ चापनु के पास हुआ। इस कार में चार पर्यटक ही सवार थे।

पुलिस के मुताबिक यह कार चकराता की ओर जा रही थी। यह हादसा कालसी से 14 किलोमीटर दूर हुआ।घायल पर्यटक ज्ञानेंद्र सैनी (48) को विकासनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह 361 मालीवाला, गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है। सूचना पाते ही एसडीआरएफ और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पीड़ित परिवारों को सूचित कर दिया गया है।

हादसे में घायल ज्ञानेंद्र सैनी ने पुलिस को बताया कि वह लोग गाजियाबाद से चकराता घूमने जा रहे थे। रात करीब 11:30 बजे उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस दौरान वह कार से छिटककर दूर गिर गया। पुलिस का कहना है कि सुबह 6ः30 बजे वहां से गुजर रहे एक पिकअप वाहन ने खाई में कार देखकर सूचना दी। इसके बाद वहां पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया।

पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान हो गई है। इनमें पंचवटी कॉलोनी गाजियाबाद निवासी ऋषभ जैन (27) पुत्र अतुल जैन, ग्राम दुहाई गाजियाबाद निवासी सूरज कश्यप (27) और छोटा बाजार शाहदरा दिल्ली निवासी गुड़िया (40) पुत्री किशन सिंह हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version