नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आकाशवाणी पर प्रसारित होने वाले मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 100वां संस्करण आगामी रविवार को प्रसारित होने जा रहा है। इससे पूर्व बुधवार को प्रसार भारती की ओर से एक दिवसीय ‘मन की बात@100’ सम्मेलन का उद्घाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया। इस दौरान उन्होंने मन की बात कार्यक्रम से जुड़े एक कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन किया।
इस अवसर पर केंद्रीय सूचना प्रसारण और युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे। राजधानी के विज्ञान भवन में आयोजित एक दिवसीय संगोष्ठी में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया। इस कॉफी टेबल बुक में ‘मन की बात’ की यात्रा पर प्रकाश डाला गया है, जिसमें प्रधानमंत्री के साथ नागरिकों के संवाद को प्रमुखता से शामिल किया गया है।
इस मौके पर केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 3 अक्टूबर 2014 को ‘मन की बात’ कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विभिन्न मुद्दों पर भारत के नागरिकों को संबोधित किया और कई राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर अपने विचार साझा किए। आगे उन्होंने कहा कि लोगों को प्रेरित करने और उन्हें सशक्त बनाने में मन की बात का जबरदस्त सामाजिक प्रभाव है।
ठाकुर ने आगे कहा कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन गया है। अब हर दिन एक नया स्टार्टअप हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में अबतक 700 से अधिक व्यक्तियों का उल्लेख किया और उनकी उपलब्धियों व गौरवपूर्ण क्षणों को साझा किया है। इनमें विदेशों के 10 संगठन भी शामिल हैं।
इस मौके पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्र ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम ने समाज के हर वर्ग के साथ अपनी समावेशिता और समुदाय को संचालित करने के दृष्टिकोण को उजागर किया है।
उल्लेखनीय है कि संगोष्ठी में चार सत्र हैं, जिनमें नारी शक्ति, विरासत का उत्थान, जन संवाद से आत्मनिर्भरता और ‘आह्वान से आंदोलन’ शामिल हैं। इन सत्रों में फिल्म अभिनेता आमिर खान और रवीना टंडन, पुडुचेरी की पूर्व उप राज्यपाल किरण बेदी, संगीतकार रिक्की केज, खिलाड़ी निकहत जरीन और दीपा मलिक, किस्सागो नीलेश मिश्र, उद्यमी संजीव भीकचंदानी समेत कई लोग हिस्सा ले रहे हैं, जिनका जिक्र ‘मन की बात’ के विभिन्न संस्करणों में किया गया है।