रांची। युवा आजसू ने आरोप लगाया कि राज्य के निजी विश्वविद्यालयों की मनमानी से स्थानीय युवाओं की हकमारी हो रही है। इसे लेकर युवा आजसू ने राज्यपाल को बुधवार को एक ज्ञापन भी सौंपा। युवा आजसू के प्रतिनिधिमंडल में शामिल रांची जिला के सह प्रभारी नीरज वर्मा ने बताया कि प्रदेश की निजी विश्वविद्यालयों में पढ़ाई नहीं, डिग्री की खरीद-बिक्री हो रही है। निजी विश्वविद्यालय आज शॉपिंग मॉल बन कर रह गये हैं जहां कोई भी आसानी से डिग्री खरीद सकता है। इस कुव्यवस्था का सीधा नुकसान राज्य के स्थानीय युवाओं का हो रहा है।
यहां के युवक सालों साल कड़ी मेहनत से पढ़ाई कर डिग्री हासिल करते हैं, वहीं बाहर से आए कुछ लोग पैसों के बल पर आसानी से निजी विश्वविद्यालयों के माध्यम से डिग्री खरीद लेते हैं। फर्जी डिग्री हासिल करने के बाद छात्र फिर स्थानीय युवाओं के हक की नौकरी पर भी दावा करते हैं जिससे उनकी नौकरी की संभावनाएं भी कम हो जाती हैं। कोई भी युवा गलत तरीके से डिग्री हासिल कर सिस्टम का हिस्सा बन जाता है तो वो अपनी नौकरी के दौरान ईमानदारी पूर्वक काम करेगा ऐसा सोचना भी गलत होगा।
मौके पर उपस्थित युवा आजसू के रांची जिला के सह प्रभारी अभिषेक झा ने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से युवा आजसू ने राज्यपाल निजी विश्वविद्यालयों में चल रहे अनैतिक कार्यों की उच्च स्तरीय जांच करने और शैक्षणिक संस्थान ईमानदारी तथा उत्कृष्टता के उच्चतम मानकों को कायम रखने के लिए इन संस्थानों से भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने की मांग की है। उम्मीद है राज्यपाल जल्द से जल्द इस गंभीर मामले पर कार्रवाई करेंगे ताकि स्थानीय युवाओं को न्याय मिल पाये। इस मौके पर प्रशांत पाठक, अभिषेक शुक्ला, कैलाश, रित्विक, मन्नू, सुधांशु, सुमित, अभिराम, मोहित सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।