अररिया। जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र में तीन साल पहले शादी के बंधन में बंधी नव विवाहिता एक माह पहले आग में झुलस गई थी जिसका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा था।
इलाज के क्रम में मंगलवार को विवाहिता की मौत हो गई।जिसका शव लाए जाने के बाद रानीगंज थाना पुलिस ने कब्जा में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया और फिर अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया।मृतका के मायके वालों का ससुराल वालों पर आरोप है कि दहेज के लिए शादी के बाद से ही प्रताड़ित किया जाता था और उसी प्रताड़ना में जिंदा जलाकर हत्या की गई।मामला रानीगंज थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी बाघवा टोला वार्ड संख्या दो का है।
मामले को लेकर मृतका के मौसेरे भाई ने बताया कि उसकी बहन मनीषा की शादी 2021 में हिंदू रीति रिवाज के साथ धूमधाम से मनोज राम के बेटे अनिल राम से हुई थी।शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे शारीरिक और मानसिक प्रताड़ित करते रहते थे।दहेज में पलंग और अन्य समानों के लिए प्रताड़ित किया जाता था।नहीं देने पर उसकी बहन को जिंदा जलाकर हत्या की गई।उन्होंने कहा कि शादी के समय दहेज में ढाई लाख रूपये के साथ आभूषण और अन्य समान दिया गया था।
पलंग,कुर्सी,अलमारी नहीं देने के कारण उसकी बहन को प्रताड़ित किया जाता था और अंततः उसकी बहन को जिंदा जलाकर मार दिया गया।उन्होंने बताया कि मंगलवार को अस्पताल से उनकी बहन को डिस्चार्ज कर दिया गया था।घर लाने के बाद उनकी बहन मनीषा की मौत हो गई। मंगलवार की देर शाम को मनीषा को लेकर गांव पहुंचे थे।घटना के बाद से ससुराल वाले फरार है।मंगलवार देर शाम को रानीगंज आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।जिसके बाद थानाध्यक्ष संजय कुमार मौके पर पुलिस बलों के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराया।
मामले में रानीगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया गया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन दिए जाने के बाद आरोपियों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।