रांची। साहिबगंज एसिड अटैक मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले को लेकर बताया जा रहा है कि आरोपी युवक और पीड़िता युवती का अफेयर चल रहा था, लेकिन युवक को शक था कि युवती कई अन्य लड़कों से भी बात करती थी। इस बात से नाराज प्रेमी ने एसिड अटैक से पूरे परिवार पर हमला कर दिया। आरोपी यूपी के फर्रुखाबाद जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला मनीष कुमार है।
दिल्ली में भी रह कर आया है प्रेमिका के साथ
आरोपी साहिबगंज में ही रह कर नौकरी कर रहा था। बताया जा रहा है कि इससे पूर्व आरोपी युवती के साथ दिल्ली में करीब दो माह साथ रहा था। एसपी कुमार गौरव ने राजमहल अनुमंडल में पीसी कर बताया कि पुलिस को बुधवार की सुबह चार बजे घटना की जानकारी मिली। राजमहल अस्पताल के सामने निर्माणाधीन दुकान पर सोये हुए अवस्था में चार लोगों पर एसिड से हमला किया गया है।
कहां से मिला एसिड आरोपी को
पीड़ित आलम शेख का फर्द बयान लिया गया है, जिसने बताया कि बहन शेख हसीना, भांजी और मां छत पर सो रहे थे। तीन लोग एसिड फेंक कर भाग गये। इनके फर्द बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है। त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इसमें मुख्य आरोपी मनीष ने अपना जुर्म कबूल किया है। राजमहल में वह एक दुकान में काम करता है, जहां टॉयलेट का क्लीनर बनाने का वह काम करता है। यहीं से एसिड लाया था। एसपी ने कहा कि मनीष का शेख हसीना बीबी से अवैध संबंध था। वह अन्य लोगों से भी संपर्क में थी। मनीष को यह नागवार गुजरता था। हो सकता हो ,इसे लेकर ही घटना को अंजाम दिया गया है।