रांची। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई और झारखंड सरकार के मंत्री बसंत सोरेन अपने बड़े भाई से मिलने होटवार जेल गये हैं। यह मुलाकात कई मायनों में अहम है। लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष रह गये हैं। ऐसे में टिकट बंटवारे को लेकर दोनों में गंभीर बातचीत हो सकती है क्योंकि झारखंड में इंडिया महागठबंधन के सबसे महत्वपूर्ण घटक झामुमो ने अब तक उम्मीदवार को लेकर पत्ते नहीं खोले हैं।

जेल से हेमंत सोरेन ने सीएम चंपाई सोरेन के लिए भी महत्वपूर्ण संदेश भिजवाया था। ऐसे में इस मुलाकत में इन्हीं सारी बातों पर चर्चा हो सकती है। बता दें कि बसंत सोरेन अपने बड़े भाई हेमंत सोरेन के काफी करीब हैं। बसंत सोरेन अक्सर मंच पर भाषण देते हुए अपने बड़े भाई का नाम लेकर भावुक हो जाते हैं। मालूम हो कि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी 31 जनवरी को हुई है। तब से वह जेल में हैं। इसलिए कभी उनकी पत्नी कल्पना तो कभी परिवार के बाकी सदस्य मुलाकात करने बीच -बीच में जाते रहते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version