मथुरा। मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने शुक्रवार को वृंदावन में मतदान से पूर्व भाजपा की जीत का पूरा भरोसा दिलाया है। उन्होंने स्वयं इस बात को स्वीकार किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गये विकास कार्यों से जनता प्रसन्न है। मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने जनता से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा मतदान करें।

भाजपा सांसद ने कहा कि हमारी जीत निश्चित है। मैं चाहती हूं कि लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरी जनता शामिल हो। सभी वोट करें, यह देश के प्रति बड़ी जिम्मेदारी है। मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में जनसमर्थन की आवश्यकता होती है। मुझे यकीन है कि आप सभी जाएंगे और अपना वोट डालेंगे। मतदान के लिए अपने रिश्तेदारों को भी प्रेरित करें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version