नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा आज लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए तमिलनाडु में होंगे। वह तमिलनाडु के तीन शहरों में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो करेंगे। भाजपा ने उनके आज के कार्यक्रम को एक्स हैंडल में साझा किया है।

भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, अध्यक्ष जेपी नड्डा सबसे पहले सुबह 10ः30 बजे रामानाथपुरम के पिलाराम में कृष्णा थियेटर से गांधी प्रतिमा तक रोड शो निकालेंगे। दोपहर एक बजे वो तेनकासी में होंगे। यह अजहर नगर से ओल्ड बस स्टैंड तक निकाले जाने वाले भाजपा के रोड शो की अगुवाई करेंगे। आखिर में शाम को पेरम्बोलुर में होंगे। यहां लगभग चार बजकर 10 मिनट पर रोड शो शुरू होगा। भाजपा अध्यक्ष रोड शो में शामिल होकर भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version