रांची। बीएसएफ ने झारखंड पुलिस से आइजी और डीआइजी रैंक के अफसरों को प्रतिनियुक्ति पर भेजने का अनुरोध किया है। इसको लेकर बीएसएफ ने झारखंड पुलिस को पत्र लिखा है। बीएसएफ ने पत्र में कहा है कि सीमा सुरक्षा बल दुनिया का सबसे बड़ा सीमा सुरक्षा बल है। यह पाकिस्तान और बंगलादेश के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की रक्षा भी करता है। इसके अलावा इनको उग्रवाद विरोधी भूमिकाओं, नक्सल विरोधी अभियान, आपदा प्रबंधन, नागरिक-प्रशासन की सहायता और चुनाव कर्तव्यों के लिए भी तैनात किया जाता है। वर्तमान में आइजी और डीआइजी स्तर पर आइपीएस अधिकारियों की रिक्तियां हैं। अनुरोध है कि इस स्तर के अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर बीएसएफ में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करें।
बीएसएफ ने आइजी-डीआइजी रैंक के अफसरों को प्रतिनियुक्ति पर भेजने का किया आग्रह
Related Posts
Add A Comment