नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने मंगलवार देर शाम हरियाणा पुलिस के एक इंस्पेक्टर व उसके दो साथी सहित तीन को पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। लिखित शिकायत के बाद सीबीआई द्वारा आरोपित को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया गया था।

सीबीआई के मुताबिक आरोपित इंस्पेक्टर अपने साथियों के साथ रिश्वत की पहली किस्त के 5 लाख रुपये लेने के लिए मंगलवार देर शाम चंडीगढ़ सेक्टर 23 स्थित ज्वेलरी शॉप के पास पहुंचा था। वहां पैसे लेते ही सीबीआई ने हरपाल सिंह, जैनेन्द्र सिंह सहित इंसपेक्टर बलवंत सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सीबीआई के मुताबिक हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर बलवंत सिंह साइबर क्राइम में तैनात है। उसने शिकायतकर्ता से उसके खिलाफ मामले को दबाने के लिए 40 लाख रुपये मांगे थे। बाद में पांच लाख लेने को तैयार हो गया । आरोप है कि हरियाणा पुलिस के आरोपित इंसपेक्टर ने शिकायतकर्ता को धमकी दी एवं एक मामले की जारी जांच में शिकायतकर्ता को न फंसाने के बदले में यह रकम मांगी थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version