देहरादून। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सोमवार को सचिवालय में सचिवालय अधिकारियों और कार्मिकों को मताधिकार की शपथ दिलवाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव की अपेक्षा इस बार लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग पूरी कोशिश कर रहा है।

मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन राधा रतूड़ी ने आज सचिवालय के सचिवों, उप सचिवों, आईजी और सभी कार्मिकों को लोकसभा चुनाव में मतदान करने की सामूहिक रूप से शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्य अतिथि मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी कार्मिकों को मतदान के लिए जागरूक करते हुए शपथ दिलाई गई है।

उन्होंने कहा कि सचिवालय के सभी कार्मिक 19 अप्रैल को अपने मतदान का प्रयोग जरूर करेगें। यह उनका कर्तव्य ही नहीं अधिकार भी है। पिछले लोकसभा चुनाव की अपेक्षा इस बार लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत भी बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग पूरी कोशिश कर रहा है।

इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम,अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे सहित सचिवालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version