रांची। लोहरदगा संसदीय क्षेत्र से इंडी गठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार सुखदेव भगत गुरुवार को नामांकन दाखिल करेंगे। इसके बाद टाउन हॉल गुमला में आमसभा का भी आयोजन किया गया है।
पर्चा दाखिल और नामांकन कार्यक्रम में कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक दल एवं ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की , शहजादा अनवर शामिल होंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दस साल अन्याय काल के खिलाफ आदिवासी, किसान, अल्पसंख्यक सहित तमाम वर्ग एकजुट होकर गुरुवार से लड़ाई का आगाज करेंगे। आईएनडीआईए गठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार भारी मतों से विजयी होंगे और देश खुशहाली और तरक्की की ओर अग्रसर होगा।