बड़गाई अंचल के बरियातू स्थित 8.86 एकड़ जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार जेएमएम नेता अंतू तिर्की, जमीन कारोबारी बिपिन सिह, प्रिय रंजन सहाय और इरशाद अख्तर की रिमांड अवधि कोर्ट ने और छह दिन के लिए बढ़ा दी है। इन चारों से अब ईडी 29 अप्रैल तक पूछताछ करेगा। ईडी ने चारों को 16 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद से चारों ईडी की रिमांड पर थे। इन पर बरियातू के 8.86 एकड़ जमीन के दो प्लॉट व अन्य जमीन की फर्जी डीड बना खरीद-बिक्री करने का आरोप है।