कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है और ँदूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार प्रसार भी जोर-जोर से चल रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को मालदा जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर माकपा और कांग्रेस पर एक सुर में हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि ये दोनों पार्टियां भाजपा के सहयोगी हैं और इन्हें एक भी वोट नहीं मिलना चाहिए।

ममता ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन की जीत होगी और वह सरकार का हिस्सा रहेंगी। हालांकि उन्होंने फिर दोहराया कि बंगाल में कोई गठबंधन नहीं है। उन्होंने कहा कि गठबंधन दिल्ली में है। बंगाल में माकपा और कांग्रेस भाजपा के सहयोगी के तौर पर काम कर रहे हैं इसलिए उन्हें एक भी वोट नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां से पहले भाजपा और कांग्रेस के लोग जीतते रहे हैं लेकिन बंगाल के लिए कुछ नहीं किया। इनमें से किसी ने भी बंगाल के हक की आवाज नहीं उठाई। केवल तृणमूल कांग्रेस लड़ रही है और लड़ेगी। बंगाल के लोगों के हक के लिए केवल मैं लड़ रही हूं। ममता बनर्जी ने इंडी गठबंधन का जिक्र करते हुए कहा कि इस गठबंधन का नाम और शुरुआत मैंने की थी लेकिन इसे हाईजैक कर लिया गया। मैं गठबंधन का हिस्सा जरूर हूं लेकिन बंगाल में नहीं। बंगाल के लिए मैं अकेले लड़ रही हूं और जीतने के बाद गठबंधन को सहयोग करूंगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version