-अनुबंधित शिक्षक 65 साल तक पढ़ा सकेंगे
रांची। रांची विश्वविद्यालय के वोकेशनल कोर कमेटी की बैठक कुलपति प्रो अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में आरयू पीजी और अन्य कॉलेजों में चल रहे विभिन्न कोर्सों के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। कांट्रैक्चुअल शिक्षक 65 वर्षों तक अध्यापन कर सकते हैं। वहीं ननटिचिंग कर्मी 60 वर्षों में रिटायर हो जायेंगे। पीएफए विभाग के शिक्षक विवेक दास के अनुबंध को रिन्यूअल करने की स्वीकृति दी गयी। इसके अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी।
कुलपति ने इस बैठक में सबों से कहा कि वोकेशनल कोर्सों में हमें गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना है। इस बैठक में कुलपति रांची विश्वविद्यालय डॉ अजीत कुमार सिन्हा, कुलसचिव डॉ बी नारायण, परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष झा, डीएसडबल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ प्रीतम कुमार, डायरेक्टर सीवीएस डॉ मुकुंद मेहता, डिप्टी डायरेक्टर सीवीएस डॉ स्मृति सिंह और सीवीएस के वी देवघड़िया शामिल हुए।