रांची । रामनवमी के मद्देनजर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा और वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा ने सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था का लेकर मंगलवार की देर रात शहर का जायज़ा लिया।
अधिकारियों ने तपोवन मंदिर के साथ- साथ शहर के विभिन्न इलाकों का जायज़ा लेते हुए संबंधित पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) राजेश्वरनाथ आलोक एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार भी उपस्थित थे।