वाराणसी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को नई दिल्ली से बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। विशेष विमान से रक्षामंत्री जैसे ही एयरपोर्ट के विमानतल पर उतरे भाजपा के नेताओं ने गर्मजोशी से उनकी अगवानी की। इसके बाद रक्षामंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से सिंगरौली के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना हो गए। वह सिंगरौली जिले के बैढ़न रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।

जनसभा में क्लस्टर प्रभारी तथा मध्य प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, राज्य मंत्री राधा सिंह, संभागीय प्रभारी तथा प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष कांत देव सिंह, जिला संगठन प्रभारी प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक सिंगरौली राम निवास शाह, विधायक देवसर राजेंद्र मेश्राम तथा जिले के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। रक्षामंत्री अपराह्न तीन बजे सीधी जिले के स्वयंवर पैलेस में आयोजित भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। राजनाथ सिंह शाम चार बजे सीधी के पूजा पार्क में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से रक्षामंत्री प्रयागराज पहुंचेंगे। प्रयागराज से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version