वाराणसी। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल बुधवार अपरान्ह वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे। पार्टी के जिलाध्यक्ष और एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया।

एयरपोर्ट से राष्ट्रीय महामंत्री शहर के लिए रवाना हो गए। राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में भाग लेंगे। गृहमंत्री अमित शाह शाम 06 बजे महमूरगंज स्थित मोतीझील मैदान में भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद वाराणसी लोकसभा क्षेत्र भाजपा के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।

इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी भी मौजूद रहेंगे। दो दिवसीय काशी प्रवास में गृहमंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र की चुनावी तैयारियों की जानकारी भी लेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version