पूर्वी चंपारण। जिले में लोकसभा चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर मोतिहारी के बनकट स्थित सीएस डीएबी पब्लिक स्कूल में चल रहे मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण के दूसरे दिन मंगलवार को जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल व अन्य पदाधिकारी गण प्रशिक्षण केंद्र पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दिये जा रहे प्रशिक्षण की गुणवत्ता का जायजा भी लिया।

उन्होने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मियों से ईवीएम एवं वीवीपैट की जानकारी के बारे में पूछताछ की और अपने समक्ष प्रशिक्षु कर्मियो से ईवीएम व वीवीपैट का संयोजन कराया। उन्होने प्रशिक्षण स्थल पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व मास्ट ट्रेनर प्रशिक्षको को बेहतर तरीके से प्रशिक्षण देने का भी निर्देश दिया।

मौके पर उप विकास आयुक्त समीर सौरव,नगर आयुक्त मोतिहारी नगर निगम सौरभ सुमन यादव अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्रेष्ठ अनुपम व अपर समाहर्त्ता आपदा प्रबंधन एवं विशेष कार्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version