रांची। इडी ने 30 मार्च को कोर्ट में सौंपी गयी चार्जशीट में दावा किया है कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार रहे अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू ने स्वीकार किया है कि हेमंत सोरेन के निर्देश पर उन्होंने उदय शंकर को 8.86 एकड़ जमीन का सत्यापन करने को कहा था। इडी ने पिंटू से बीते 18 मार्च को पूछताछ की थी।

इस दौरान पिंटू का बयान पीएमएलए की धारा 50 के तहत दर्ज किया गया था। इडी की ओर से दाखिल की गयी चार्जशीट में उन्होंने स्वीकार किया था कि वह उदय शंकर को जानते हैं। वह सीएमओ में तैनात अधिकारी है। उन्होंने आगे कहा कि वह उन्हें कई कार्यों के लिए निर्देश देते थे। पिंटू ने यह भी कहा कि बड़गाई में 8.86 एकड़ जमीन के सत्यापन के अलावा व्हाट्सएप पर उदय शंकर को सत्यापन के लिए दो और संपत्तियां दी थीं, जो हेमंत सोरेन और उनके परिवार की थीं। 30 मार्च को इडी ने हेमंत सोरेन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version