-मोबाइल डाटा रिकवर कराया, कई दस्तावेजों को दिखा कर पूछे गये सवाल
मनी लांड्रिंग मामले का सामना कर रही कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की अंबा प्रसाद से मंगलवार को दूसरे दिन भी पूछताछ जारी रही। सूत्रों के मुताबिक उनके माबाइल डाटा को रिकवर कराया गया। उन्हें छापेमारी के दौरान प्राप्त कागजत दिखा कर सवाल पूछे गये। अंबा द्वारा कई सवालों के जवाब से इडी अधिकारी संतुष्ट नहीं हुए। गौरतलब है कि इडी ने 12 मार्च को अंबा प्रसाद और उनके करिबीयों के 20 ठिकके परिसरों में छापेमारी की थी। उनपर अवैध रेत खनन, जमीनों पर कब्जा और जबरन वसूली करने का आरोप है। छापेमारी में करीब 35 लाख रुपये की अवैध नकदी के साथ ही डिजिटल उपकरण, सर्कल कार्यालयों, बैंकों आदि के नकली टिकट और हस्तलिखित रसीदों और डायरियों आदि के रूप में आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किये गये थे। इस मामले में उनके पिता पूर्व मंत्री योगेंद्र साव से भी 3 अप्रैल को पूछताछ हुई थी। इसके बाद सोमवार 8 अप्रैल को अंबा प्रसाद से सात घंटे पूछताछ हुई थी। सूत्रों के मुताबिक इडी अधिकारी उनके जावब से संतुष्ट नहीं हुए और मंगलवार को फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया था। मंगलवार को इडी कार्यालय जाने से पहले अंबा ने कहा कि मुझे आज फिर पेश होने के लिए कहा गया था। जांच चल रही है और मैं एजेंसी के साथ सहयोग कर रही हूं। जमीन कब्जा के सवाल पर अंबा ने कहा कि यह सवाल सिर्फ मीडिया द्वारा पूछा जा रहा है। मुझे नहीं पता कि जमीन कब्जाने का मामला कैसे आया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version