रांची। राज्य में एक साल से अधिक समय से ईडी की कार्रवाई चल रही है। राज्य के तत्कालीन सीएम हेमंत सोरेन पर जमीन घोटाले का आरोप है। जिसके बाद 31 जनवरी से जेल में बंद हैं, तो वहीं जेएमएम के नेता अंतु तिर्की को भी पूर्व सीएम से जुड़े जमीन मामले में ईडी ने गिरफ़्तार किया और रिमांड पर लेकर हुई पूछताछ में कई चौंकनेवाले नाम सामने आये हैं। जिसमें सबसे पहला नाम पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य का आ रहा है। जिस पर श्री सुप्रियो ने कहा कि मैंने कुछ दिन पहले ही इशारा किया था कि अब मैं टारगेट में हूं। मुझे कुछ दिन पहले ही ईडी के एक अधिकारी ने अपनी आवाज बंद रखने का निर्देश दिया था। मैं एक राजनीतिक व्यक्ति हूं। और कई विषयों को लेकर कॉल आते हैं। जिसको लेकर मैं बात करता हूं। इसमें ट्रांस्फर के साथ कई अन्य कार्यों को लेकर होते हैं। जिस चैट को लेकर बात की जा रही है। क्या उस व्यक्ति का ट्रांसफर 2022 में उस पद पर हुआ।
वायरल चैट की क्या है सत्यता
जो चैट वायरल किया जा रहा कोर्ट से बाहर कैसे आया। क्या वह प्रमाणित कॉपी है। या सिर्फ मुझे बदनाम करने के लिए पब्लिक डोमेन में वायरल किया जा रहा है। बहुत होगा तो क्या होगा अपने नेता का साथ निभाने के लिए होटवार जेल में जाना होगा। अच्छा रहेगा, बिना होटवार गये आवाज शांत नहीं होगी। जेल जाने के बाद भी हमारी आवाज बंद नहीं होगी। जेल में रह कर प्रेस विज्ञप्ति लिखूंगा और जेल अधीक्षक की मुहर लगवा कर भेजता रहूंगा। पीएम के दौरे से पहले ही हमें ईडी बुलायेगी। और मैं पूरी तैयारी से जाऊंगा, अपना लगेज तक लेकर जाऊंगा। मैं अपना जमीर नहीं बेच सकता हूं। अपने लोगों को कभी भी व्यक्तिगत लाभ के लिए बदनाम नहीं कर सकता हूं। हमें जितना परेशान करना है कर सकते हैं। हम परेशान होने वाले नहीं हैं।
खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा पर जेएमएम का बड़ा आरोप, 1400 एकड़ खुंटकटी जमीन हड़पने की तैयारी
लोकसभा चुनाव में बयानबाजी का दौर जारी है। जेएमएम ने खूंटी सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पर आदिवासियों की 1400 एकड़ जमीन हथियाने का आरोप लगाया है।
जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि खूंटी संसदीय क्षेत्र में जब चुनाव की घोषणा हुई तब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने राजा पीटर से समर्थन मांगा। राजा पीटर हत्या के आरोप में सजायाफ्ता हैं। उसी मामले में कुंदन पहन भी सजायाफ्ता है। उनसे क्यों नहीं समर्थन मांगा जा रहा है। ऐसे लोग बीजेपी का चुनाव प्रचार कर रहे हैं। जनजातीय के संबंध में अपना काम अर्जुन मुंडा ने कर लिया लेकिन आम लोगों का क्या हुआ। ऐसे लोगों के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है। खूंटी साधारण इलाका नहीं है। बिरसा मुंडा की धरती है। 1400 एकड़ खुंटकटी नेचर की जमीन बीजेपी के नेताओं ने हथिया लिया है।
खूंटी सांसद के संरक्षण में चल रहा जमीन का काला कारोबार: जेएमएम विधायक
विधायक विकास मुंडा ने कहा कि बीजेपी का दोहरा चरित्र सबके सामने आ गया है। खूंटी में चल रहे जमीन के कारोबार में पीछे से अर्जुन मुंडा का हाथ है। और खूंटी के सांसद गांव-गांव नहीं जा सकते हैं। क्योंकि लोगों के प्रश्न तैयार हैं। जिसका जवाब अर्जुन मुंडा नहीं देख सकते हैं। इतनी बड़ी जमीन को हड़पने को तैयारी की जा रही है। जबकि खुंटकटी जमीन की बिक्री नहीं की जा सकती है।