कोलकाता। शुक्रवार को देशभर के 102 लोकसभा क्षेत्रों में हो रहे मतदान में पश्चिम बंगाल की तीन लोकसभा सीटें भी शामिल हैं। यहां कूचबिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में वोटिंग हो रही है। सुबह 7:00 बजे से वोटिंग शुरू होने के बाद से ही जलपाईगुड़ी और कूचबिहार के कई इलाकों में भाजपा और तृणमूल के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई, मारपीट और हिंसा की शिकायतें मिली हैं। चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया है कि महज तीन घंटे के दौरान आयोग के पास 151 शिकायतें दर्ज हुई हैं। सुबह 9:00 बजे तक इनमें से 37 शिकायतें सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की ओर से दर्ज करवाई गई हैं। बाकी भाजपा, माकपा, कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवारों की ओर से आयोग के पास दर्ज करवाई गई हैं। प्रत्येक शिकायत को संबंधित जिले के जिलाधिकारी को भेजा गया है और उनके निपटान के निर्देश दिए गए हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version