रांची। ब्रदर्स एकेडमी के छात्रों ने जेइइ में सफलता का परचम लहराया है। ब्रदर्स एकेडमी के छात्र, जिन्होंने उक्त परीक्षा में 99 परसेंटाइल से अधिक प्राप्त किया है, उनके नाम हैं- देव प्रकाश, रोहन कुमार, तुषार धानुका, आकाश कुमार, तान्या चौधरी, श्रेयश संजय, मोहमद एलनाज, हर्षित आनंद, हर्षल राज, भास्कर जालान, यश कुमार, साहिल आकाश, सिद्धांत कुमार, समृद्धि केडिआ, तान्या कात्यायन, सृस्टि राज, प्रियम राज और अन्य हैं। छात्रों ने कहा कि शिक्षकों के मार्गदर्शन ने ही सफलता की राह पर ला खड़ा किया है। संस्थान के निदेशक पारस अग्रवाल, प्रेम प्रसून और शुभेंदु शेखर ने कहा कि एक बार फिर हमारे छात्रों की सफलता ने एकेडमी का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि आइआइटी एडवांस परीक्षा में भी इन छात्रों से विशिष्ट प्रदर्शन अपेक्षित है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version