लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में बुधवार को आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग को बुझा लिया। आग की वजह से कई मोटरसाइकिलें जलकर राख हो गयीं।

अलीगंज आईटीआई परिसर की पार्किंग एरिया में खड़े दो पहिया वाहनों में आग लग गई। आग पेट्रोल टैंक तक पहुंची और सिलसिलेवार कई मोटर साइकिलें जलकर स्वाहा हो गईं। स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से कुछ वाहनों को कतार से हटाकर उन्हें जलने से बचाया।

इधर आग लगने के दौरान सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई और फायर बिग्रेड को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकल की गाड़ियों ने आग को बुझा लिया है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version