रांची। पूर्व मंत्री योग्रेंद्र साव बुधवार को एयरपोर्ट रोड स्थित इडी ऑफिस पहुंचे हैं। कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद इडी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। योग्रेंद्र साव की बेटी और विधायक अंबा प्रसाद से इडी 4 अप्रैल और उनके बेटे अंकित राज से 5 अप्रैल को पूछताछ करेगी।
सीओ शशिभूषण के साथ अंबा व योगेंद्र साव की मिलीभगत की जांच कर रही इडी
सीओ शशिभूषण का कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के पूरे परिवार से अच्छा संबंध रहा है। शशि भूषण ने कई जमीनों पर कब्जे के लिए अंबा प्रसाद और उनके पिता योगेंद्र प्रसाद की मदद की थी। इसी वजह से अंबा के करीबी शशिभूषण के साथ-साथ दूसरे करीबियों के यहां भी इडी ने रेड मारी थी। इडी को शशिभूषण की भी 100 से अधिक संपत्तियों की जानकारी मिली है। हजारीबाग में खासमहल की जमीन कब्जाने में तत्कालीन सीओ शशिभूषण सिंह के साथ अंबा प्रसाद और उनके पिता योगेंद्र साव की मिलीभगत की भी जांच इडी कर रही है।
जबरन वसूली, लेवी संग्रह, अवैध बालू खनन व जमीन हड़पने को लेकर इडी ने की थी छापेमारी
बता दें कि इडी ने 12 मार्च को योगेंद्र साव, उनकी बेटी विधायक अंबा प्रसाद और उनके अन्य परिवार के सदस्यों व सहयोगियों के रांची व हजारीबाग में 20 स्थानों पर छापेमारी की थी। इडी ने आपराधिक गतिविधियों जैसे जबरन वसूली, लेवी का संग्रह, अवैध बालू खनन और जमीन हड़पने आदि से संबंधित मामलों में तलाशी अभियान चलाया था। इस दौरान इडी ने 35 लाख कैश, डिजिटल डिवाइस, सर्कल कार्यालय, बैंकों के नकली टिकट, रसीदें और डायरी के रूप में विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और झारखंड में अवैध रेत खनन से संबंधित सबूत बरामद किये थे।