बेंगलुरु । पूर्व केंद्रीयमंत्री और चामराजनगर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वी श्रीनिवास प्रसाद का रविवार रात यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। श्रीनिवास प्रसाद पिछले चार दिन से आईसीयू में भर्ती थे। उन्होंने 76 वर्ष की आयु में आखिरी सांस ली। भाजपा के दिग्गज नेता वी श्रीनिवास चामराजनगर लोकसभा सीट से सात बार चुनाव जीते। उन्होंने दो बार नंजनगुड विधानसभा सीट का भी प्रतिनिधित्व किया। उनके निधन की वजह मल्टी-ऑर्गन फेल्योर बताई गई है। उन्होंने हाल ही में राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की थी।

पारिवारिक सदस्यों के अनुसार अंतिम दर्शन के लिए वी श्रीनिवास प्रसाद का पार्थिव शरीर आज मैसूरु में उनके जयलक्ष्मीपुरम आवास पर लाया जाएगा। उन्हें 22 अप्रैल को बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वी श्रीनिवास प्रसाद का जन्म 6 जुलाई, 1947 को मैसूर के अशोकपुरम में हुआ था। उन्होंने 17 मार्च, 1974 को कृष्णराज विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में निर्दलीय के रूप में जीत दर्ज कर चुनावी राजनीति में प्रवेश किया। वह 1972 तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक रहे। इसके बाद जनसंघ और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में सक्रिय रहे। इसके बाद राजनीति में कूदे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version