ओडिशा से जमशेदपुर-रांची के रास्ते पंजाब जानेवाली आयरन लोड ट्रक से 53 लाख का गांजा और डोडा बुंडू में बरामद किया गया है. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी आरोपियों में पंजाब के रूपनगर स्थित बजरुर निवासी चरणजीत सिंह और यूपी के इटावा स्थित परसौवा निवासी विपन के नाम शामिल हैं. आरोपियों के पास से 49.99 लाख के 3 बोरा में रखे 99.800 किया गांजा, 3.87 लाख के 5 बोरा में रखे 25.800 किग्रा डोडा सहित अन्य समान पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार गुप्त सुचना मिली थी कि जमशेदपुर की ओर से एक ट्रक (PB 65 BE 6670) रांची की ओर आ रहा है जो ऊपर से काला तिरपाल से ढंका हुआ है, जिस पर आयरन चिप्स लोड है. उसी में गांजा और डोडा छुपा कर कहीं ले जाया जा रहा है. सूचना पर बुण्डू थाना क्षेत्र स्थित एदलहातू NH33 स्थित टोल प्लाजा के समीप बुंडू पुलिस टीम जमशेदपुर की ओर से आने बाली भारी वाहन का चेक करना शुरू किया तभी चेकिंग के दौरान ट्रक (PB65BE6670) को जमशेदपुर की ओर से आते देख उसको चेकिंग के लिए साइड कराया गया. चेक करने पर उस ट्रक पर लोड आयरन चिप्स, अयस्क के ऊपर बोरा में छिपाया 3 बोरा में रखे 99.800 किग्रा गांजा एवं 5 बोरा में रखे 25.800 किया डोडा बरामद कर जब्त किया गया. ट्रक के चालक चरणजीत सिंह एवं सहचालक विपन को गिरफ्तार किया. आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि हम लोग ओडिशा से आयरन चिप्स अयस्क ले कर बराबर जमशेदपुर-रांची होते हुए पंजाब जीते हैं तभी दो बार से पंजाब की ही एक पार्टी ने मुझे फोन कर बोला कि जब उधर से आओ तब मेरा माल मांजा और डोडा भी अपना आयरन चिप्स, अयस्क में छुपा कर लेते आना. ज्यादा भाड़े के लालच में आकर दो बार से ओडिशा के रम्बा स्थित जगह से गांजा और रांची के तमाड़ स्थित NH33 के किनारे एक ढाबा से जिसका मालिक अभिषेक से डोडा का चुरा लोड कर ले जाता हूं. ग्रामीण इलाकों से सस्ते दामों पर खरीदते हैं और उधर उसे बाहर के ग्राहकों को ऊंचे दामों पर बेचते हैं. इस संबंध में बुंडू थाना (काण्ड सं०- 47/24) में NDPS एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस दोनों आरोपी को जेल भेज दिया.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version