गिरिडीह। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गिरिडीह जिले की पांच थानों की पुलिस ने पिछले 24 घंटों में एसपी के निर्देश पर 15 लाख से अधिक नकदी बरामद की है। सरिया थाना पुलिस ने मंगलवार 04 लाख 45 हजार नकद रुपये बरामद किया। इसके कुछ देर बाद सरिया थाना पुलिस ने दो लाख रुपये बरामद किए।
इससे पहले सोमवार को गिरिडीह की मुफ्फसिल थाना पुलिस ने भी एक गाड़ी से ढाई लाख नकद बरामद किया। जिले के देवरी थाना पुलिस को भी गुप्त सूचना के आधार पर सीमावर्ती इलाके से 01 लाख 75 हजार नकद रुपये बरामद करने में सफलता मिली है। इस बाबत एसपी दीपक कुमार शर्मा ने आज बताया कि चुनाव को लेकर नकद पैसे के लेनदेन और परिवहन पर पुलिस की कड़ी नजर है। 50 हजार से अधिक रुपये ले जाने पर पर कड़ी कार्रवाई का प्रावधान है।