रांची। आजसू पार्टी का हजारीबाग लोकसभा स्तरीय ग्राम प्रभारी सम्मेलन 13 अप्रैल को हजारीबाग के हरनगंज स्थित शिवम बैंक्वेट हॉल में होगा। इस दौरान लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत सुनिश्चित करने और भावी रणनीति पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
कार्यक्रम में लोकसभा क्षेत्र के सभी केंद्रीय पदाधिकारी, केंद्रीय सदस्य, जिला कमिटी, जिला के सभी प्रखंड प्रभारी एवं हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सभी इकाइयों के प्रखण्ड अध्यक्ष, सचिव तथा पंचायत एवं ग्राम प्रभारी हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन में मुख्य रूप से केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो शामिल होंगे।
हजारीबाग के बाद 19 अप्रैल को सिंहभूम, 21 अप्रैल को जमशेदपुर और 28 अप्रैल को लोहरदगा लोकसभा स्तरीय ग्राम प्रभारी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।