नयी दिल्ली। राजद प्रमुख लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने गुरुवार को कहा कि अगर जनता का आशीर्वाद मिला और हमारी सरकार आयी तो पीएम मोदी समेत भाजपा के कई नेता जेल में होंगे। मीसा भारती पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। मीसा के बयान पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पहले उन्हें अपने और अपने परिवार के बारे में सोचना चाहिए। ये लोग कई प्रकार के घोटालों और भ्रष्टाचारों में फंसे हुए हैं।